Thursday, July 17, 2025

क्या आपको खांसते समय फेफड़ों में दर्द होता है ?

 अगर खांसते समय फेफड़ों (या सीने) में दर्द होता है, तो यह सामान्य खांसी नहीं बल्कि किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है। 

⚠️ गंभीर लक्षण जिन पर तुरंत ध्यान देना चाहिए:

😤 सांस लेने में तकलीफ – फेफड़ों में संक्रमण या निमोनिया का संकेत हो सकता है।


🌡️ तेज बुखार – संक्रमण (जैसे ब्रोंकाइटिस, निमोनिया) की संभावना।


😷 लगातार खांसी (3 हफ्तों से ज़्यादा) – टीबी या फेफड़ों की अन्य गंभीर बीमारी का संकेत।


💉 खांसी में खून आना – टीबी या फेफड़ों के कैंसर जैसी गंभीर स्थिति।



🫁 सीने में जलन या भारीपन – पल्मोनरी एंबोलिज़्म या हार्ट संबंधी समस्या।

💤 थकान और कमजोरी – ऑक्सीजन की कमी या पुरानी फेफड़ों की बीमारी।

Wellsun Medicity आपकी कैसे मदद कर सकता है?

👨‍⚕️ चेस्ट एवं पल्मोनरी स्पेशलिस्ट उपलब्ध – अनुभवी डॉक्टरों से सटीक जांच और सलाह।

🩻 एडवांस जांच सुविधाएँ – जैसे X-Ray, HRCT Scan, Spirometry, Blood Test उपलब्ध।

🚑 24×7 इमरजेंसी सेवा – तुरंत इलाज और देखभाल की सुविधा।

💊 टीबी, निमोनिया, ब्रोंकाइटिस जैसी बीमारियों का आधुनिक इलाज।

💉 ICU और ऑक्सीजन सपोर्ट – गंभीर मरीजों के लिए पूरी सुविधा।

🤝 व्यक्तिगत देखभाल और फॉलो-अप सुविधा।

✅ अपनी सेहत से समझौता न करें!

📞 आज ही संपर्क करें – 1800-889-1200 / 8810-787-432

🌐 Wellsun Medicity – आपकी सेहत, हमारी प्राथमिकता! 💙


Location: 8-B, NH-5, Amar Shaheed Path, Sector 8, Vrindavan Colony, Lucknow, Uttar Pradesh 226029, India

0 comments: