Showing posts with label Are you suffering from fibroids. Show all posts
Showing posts with label Are you suffering from fibroids. Show all posts

Wednesday, August 13, 2025

Are you suffering from fibroids?

 क्या आप फाइब्रॉएड से परेशान हैं ?


फाइब्रॉएड क्या है?

ये गर्भाशय (uterus) में बनने वाले गैर-कैंसरस (non-cancerous) गाँठ होते हैं, जो मांसपेशियों और फाइबर टिश्यू से बने होते हैं।


आम लक्षण

ज़्यादा और लंबे समय तक पीरियड्स आना

पेट के निचले हिस्से में भारीपन या दबाव

बार-बार पेशाब लगना

पीठ या पैरों में दर्द

गर्भधारण में कठिनाई (कुछ मामलों में)



कारण

हार्मोन (एस्ट्रोजेन और प्रोजेस्टेरोन का असंतुलन)

जेनेटिक कारण

मोटापा

लेट प्रेग्नेंसी या कभी प्रेग्नेंट न होना

इलाज के विकल्प

दवाइयाँ – हार्मोन बैलेंस करके लक्षण कम करना

मिनिमल इनवेसिव प्रोसीजर – जैसे Uterine Artery Embolization

सर्जरी – Myomectomy (फाइब्रॉएड निकालना) या Hysterectomy (गर्भाशय निकालना, गंभीर केस में)

लाइफस्टाइल मैनेजमेंट – वजन कंट्रोल, हेल्दी डाइट, तनाव कम करना

⚠️ अगर पीरियड्स बहुत ज्यादा भारी हैं, खून की कमी हो रही है, या पेट में गांठ महसूस होती है—तो तुरंत वेलसन मेडिसिटी में स्त्री रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें